Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले बने पहले भारतीय

Neeraj Chopra: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पहला गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा। जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और पाकिस्तान के अरशद नदीम को पछाड़कर शानदार जीत हासिल की। नीरज ने एक बार फिर अपनी इस दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता।

भारत के गोल्डन ब्वॉय और ट्रैक एंड फील्ड स्टार नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को एक और खिताब अपने नाम किया। दरअसल, हंगरी में आयोजित वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक के फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को पछाड़कर चैंपियन बने और स्वर्ण  पदक जीता। बता दें, नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया। वहीं चेक गणराज्य के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

गोल्डन ब्वॉय नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु जिन्होंने 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ छठे स्थान और किशोर जेना जिन्होंने 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई। नीरज ने ओलंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं। वहीं ओलिंपिक गोल्ड, डायमंड लीग में गोल्ड और अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड जीतने वाले वाले पहले भारतीय हैं।

वहीं भारतीय खिलाड़ी इस शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, “प्रतिभाशाली @नीरज_चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण देता है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ