Madurai Train Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत और 20 घायल

News Cover thumbnail (10)

Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शन‍िवार सुबह बड़ा हादसा होने से 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। दक्षिणी रेलवे ने हादसे में मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

शनिवार सुबह करीब 5 बजे तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण हादसा हुआ। जहां लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हुई। जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवाओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर, आग पर काबू पाया, और अन्य डिब्बों में फ़ैलने से बचाया।

हादसे की वजह

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर प्राइवेट कोच में घुस गये थे। उसी सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और बड़ा हादसा हो गया।

आर्थिक सहायता का एलान

अब इस बड़ी घटना के बाद हजारों सवाल उठ रहे हैं कि, आखिर कैसे कोई अवैध तरीके से सिलेंडर लेकर ट्रेन में चढ़ गया। चैकिंग क्यों नहीं हुई ? वहीं अधिकारी भी अब इन सवालों से पला झाड़ते नजर आ रहे हैं और राहत बचाव की बात कर रहे हैं। वैसे राहत की बात यह है कि, केवल ट्रेन के एक ही कोच में आग लगी वो दूसरे कोच तक नहीं पहुंची। इसके आलावा रेलवे की तरफ से मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख आर्थिक सहायता देने का एलान किया गया है।

रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

9360552608

8015681915.

Facebook
Twitter
LinkedIn
​महावीर जयंती: भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएँ​ सबसे सस्ते 5G मोबाइल की कीमत क्या है? ​हनुमान जयंती का पौराणिक महत्व और उत्सव​ ChatGPT के ये 5 टूल कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत ₹32,990 में i5 Laptop, शानदार बैटरी बैकअप के साथ