LPG Price: सिलेंडरों की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतने रूपए सस्ती मिलेगी घरेलू गैस

LPG Price: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया । लगातार बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की है। घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज 30 अगस्‍त, 2023 से देशभर में लागू हो गई हैं।

बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों पर रोक लगाते हुए 200 रुपये तक की कटौती की घोषणा की। इसी तरह उज्ज्वला योजना में सिलिंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को करीब 400 रुपये तक की सब्सिडी को मंजूरी दी। हालांकि केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी छूट दी हो, लेकिन अन्य चीजों की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं।

दरससल, 29 अगस्त को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा करते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिये एलपीजी सिलेंडर (LPG CYLINDER) के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया है। इसके साथ ही सरकार उज्वला योजना के अंतर्गत 75 लाख परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन देगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
देशभक्ति फिल्मों के Icon मनोज कुमार का निधन वक्फ संशोधन बिल: जानें इसके बड़े बदलाव और असर 7300mAh बैटरी वाला पावरफुल Smartphone आ रहा है, अगले हफ्ते होगा Launch! 130km का माइलेज देगी ये सस्ती बाइक! कीमत है सिर्फ इतनी भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थीं?