Agniveer Bharti: भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
भारतीय वायुसेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु इंटेक में महिला एवं पुरुषों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ हो चुके हैं, जो 17 अगस्त तक जारी रहेंगे। यदि आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं या आवेदन करना चाहते हैं, तो आप CASB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें पात्र उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार https://agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। पात्रता मानदंड और विस्तृत विज्ञापन https://agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध हैं।

आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर से किया जाएगा। साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवार की जन्म तिथि 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच होनी चाहिए।