पढ़ने के लिए Swipe करें
केदारनाथ धाम के कपाट हर साल वैशाख माह पर खोले जाते हैं
कपाट खुलने से पहले उखीमठ से भगवान शिव की डोली विशेष विधि से धाम लाई जाती है
मंदिर के कपाट खुलने की विधि पंचांग अनुसार तय की जाती है और इसकी घोषणा महाशिवरात्रि पर होती है
कपाट खुलते समय फूलों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है
पहले दिन विशेष रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की जाती है जिसमें हज़ारों श्रद्धालु शामिल होते हैं
ये आयोजन प्राचीन गढ़वाली परंपराओं और वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ संपन्न होता है
कपाट खुलने के बाद से छह महीने तक केदारनाथ में दर्शन की अनुमति रहती है