Sam Manekshaw: 1971 युद्ध के महानायक और इनके परिवार की कहानी

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

 सैम होरमूज़जी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ, भारत के पहले फील्ड मार्शल थे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अहम भूमिका निभाई

इनका जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर, पंजाब में एक पारसी परिवार में हुआ था, इनके पिता डॉ. होरमूज़जी मानेकशॉ एक डॉक्टर थे

 इन्होंने सिल्लो मानेकशॉ से विवाह किया था, इनके दो बच्चे हैं – शेरिल मानेकशॉ और माजा डारूवाला

इन्होंने 1934 में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से स्नातक किया और ब्रिटिश भारतीय सेना में शामिल हुए 

   इनके तृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ

  इन्हें 1973 में भारत के पहले फील्ड मार्शल के रूप में पदोन्नत किया गया, इन्हें  कई वीरता पुरस्कारों से नवाजा गया

  सैम मानेकशॉ का निधन 27 जून 2008 को वेलिंगटन में हुआ, उनका जीवन और सेवा भारतीय सेना के इतिहास में अमर है