भगवान शिव की डोली पहुंची तुंगनाथ, खुले कपाट  

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

तुंगनाथ मंदिर के कपाट हर साल अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं

ये भगवान शिव का पंचकेदारों में तीसरा और सबसे ऊँचाई पर स्थित मंदिर है

भगवान शिव जी की डोली मक्कू गांव के मंदिर से तुंगनाथ मंदिर तक लाई जाती है

कपाट खुलने की प्रक्रिया में वेद मंत्रों और पवित्र रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है

स्थानीय पुजारी परंपरागत विधि से विशेष पूजा करते हैं

इस शुभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंचते हैं

कपाट खुलने के साथ ही चोपता और तुंगनाथ क्षेत्र में तीर्थ यात्रा की शुरुआत हो जाती है