पढ़ने के लिए Swipe करें
बद्रीनाथ धाम हर साल लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र होता है, जहाँ भगवान विष्णु के दर्शन की चाह में लोग दूर-दूर से आते हैं
मंदिर के कपाट हर साल अक्षय तृतीया पर श्रद्धा और उत्साह के बीच खोले जाते हैं
कपाट खुलने से पहले भगवान बद्रीनारायण की डोली योगध्यान बद्री से बड़े आदर और प्रेम से लाई जाती है
इस मौके पर पूरा इलाका भक्तों की भीड़ और हर-हर बद्री विशाल के जयकारों से गूंज उठता है
भक्त यहां आकर केवल दर्शन ही नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव भी करते हैं
रास्ता थोड़ा कठिन जरूर होता है, लेकिन भगवान की भक्ति में डूबे लोगों को यह यात्रा भी सुखद लगती है
जैसे ही कपाट खुलते हैं, ऐसा लगता है जैसे एक अद्भुत ऊर्जा चारों ओर फैल गई हो