पाकिस्तान की वो 9 जगह, जहां भारतीय सेना ने मचाया तांडव

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

 भारत ने पहलगाम हमले का आतंकियों को करारा जवाब दिया है, भारत की तीनों सेनाओं के ज्वाइंट 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है

 भारतीय सेना ने 7 मई को आधी रात स्ट्राइक में पाकिस्तान के 4 और POK के 5 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है, इन आतंकी ठिकानों में लश्कर और जैश का मुख्यालय भी शामिल है

  इस एयर स्ट्राइक में 50 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की सूचना है, जो अभी और बढ़ सकती है, इसमें लश्कर के कमांडर भी शामिल हैं

 भारतीय सशस्त्र बलों ने उन आतंकी कैंपों को चिन्हित किया और निशाना बनाया जो भारत पर किए गए कई हमलों गए कई हमलों में शामिल थे

  मुजफ्फराबाद में भारत ने 2 स्ट्राइक की, फिर बहावलपुर में तीसरी, कोटली में चौथा और चाक अमरू में 5वां अटैक, गुलपुर में छठा और भिंबर में 7वां अटैक मुरीदके में 8वां, सियालकोट में 9वां हमाल किया

  भारत की ओर से की गई इस एयर स्ट्राइक का अमेरिका ने समर्थन किया है और कहा कि भारत को इस कार्रवाई का पूरा अधिकार था

  आधिकारिक सूचना के मुताबिक, ऑपरेशन सिन्दूर में शामिल सभी भारतीय पायलट और फाइटर जेट सुरक्षित बेस पर लौट आए हैं