ऋषिकेश में करें ये 5 ऐक्टिविटी, सफर का मजा होगा दोगुना

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

ऋषिकेश को छोटा चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। यह केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं है बल्कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है, जहां पर पर्यटक बंजी जंपिंग, राफ्टिंग, कैंपिंग का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं।

रिवर राफ्टिंग के लिए मरीन ड्राइव से ऋषिकेश के लिए राफ्टिंग कराई जाती है। ये रूट सबसे अच्छे राफ्टिंग में से एक है।

रिवर राफ्टिंग 

Arrow

ऋषिकेश में लगभग 4,380 से 20,490 रूपये का खर्चा आएगा। इस दौरान आप 12 मिनट से लेकर 70 मिनट तक पंछियों की तरह आसमान में उड़ सकते है।

पैराग्लाइडिंग

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान ऋषिकेश से चीला बांध के माध्यम से लगभग 17 किमी दूर है, और 40 मिनट की ड्राइव ड्राइव आपको घने जंगलों और रोलिंग पहाड़ियों के माध्यम से ले जाती है।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान 

ऋषिकेश के मोहनचट्टी गांव में स्थित जंपिंग हाइट्स बंजी जंपिंग के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है. इसे जमीन से लगभग 83 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।

बंजी जंपिंग

शांतिपूर्ण वातावरण से घिरा ऋषिकेश पवित्र गंगा की पवित्रता के साथ लोगों को बेहद पसंद आता है। आप यहां मेडिटेशन के अलावा प्राणायाम और आसन का भी अभ्यास कर सकते हैं। 

योग और मेडिटेशन 

More Stories

Apple की नई iPhone 14 series ने मार्केट में मचाया धमाल, जानिए कीमत और नए फीचर