Apple की नई iPhone 14 series ने मार्केट में मचाया धमाल, जानिए कीमत और नए फीचर

Arrow

पढ़ने के लिए Swipe करें

कंपनी ने इस बार iphone ke 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 pro Max

इस बार Apple ने iphone के mini वेरिएंट को लांच नहीं किया है। उसकी जगह iphone series में नया plus वेरिएंट पेश किया गया है।

Iphone 14 और Iphone 14 प्लस में 12 MP के दो अपडेटेड कैमरा सेंसर दिए गए है.

वहीं आईफोन 14 Pro और pro Max में इस बार नया 48MP का Primary Camera दिया गया है। 

Iphone 14 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ सेरेमिक शील्ड की सुरक्षा दी गई है, वहीं iphone 14 plus में 6.7 इंच की डिस्पले दी गई है।

Iphone 14 और plus वेरिएंट में इस बार Apple ki A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है, वहीं pro और pro max वेरिएंट में सुपर फास्ट A16 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। 

Iphone 14 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,900 रखी गई है। वहीं plus वेरिएंट 89,900 रुपए की कीमत से शुरु होगा। 

इसके अलावा iphone 14 pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रखी गई है। वहीं pro max वेरिएंट की कीमत 1,39,900 से शुरु होगी। 

Apple ने iphone 14 Series के अलावा Watch series 8, ultra watch और airpods pro 2 भी लॉन्च किया है। 

Iphone 14 series 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर होना शुरू हो जायेगा।