यशस्वी जायसवाल ने TEST DEBUT में रचा इतिहास 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

'यशस्वी जायसवाल' ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में जड़ा शतक

यशस्वी ने 215 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से शतक पूरा किया

ये बतौर ओपनर विदेश में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं

हालांकि, डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले ये तीसरे भारतीय ओपनर हैं 

इससे पहले 'शिखर धवन' ने साल 2013 में 'ऑस्ट्रेलिया' के खिलाफ ये कारनामा किया था

उन्होंने 'मोहाली' में अपने डेब्यू टेस्ट में 187 रन की पारी खेली थी  

दूसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज़ 'पृथ्वी शॉ' है, इन्होने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था 

बता दें, पृथ्वी ने साल 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में 134 रन की पारी खेली थी

वहीं यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 'रोहित शर्मा' के साथ रेकॉर्डतोड़ साझेदारी भी की  

यशस्वी ने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े