'PUSHPA' फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट कब आएगा?

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

   अल्लू अर्जुन की 'Pushpa' फ्रेंचाइजी का अपना सेप्रेट फैन बेस है, इस फिल्म के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया

  यानी दोनों पार्ट के जरिए इस फ्रेंचाइजी ने 2221 करोड़ रुपये की कमाई की, अब फैंस को तीसरे पार्ट का इंतजार है

  अगर आप भी 'पुष्पा 3' का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार लंबा हो सकता है, अभी फिल्म को आने में लगभग तीन साल का समय लग सकता है

  'पुष्पा' के प्रोड्यूसर रविशंकर ने हाल ही में बताया कि अल्लू अर्जुन के पास अभी दो फिल्में हैं, पहली एटली के साथ और दूसरी त्रिविक्रम के साथ, वहीं डायरेक्टर सुकुमार राम चरण के साथ फिल्म बना रहे हैं

  इन्होंने आगे कहा कि एक बार जब अल्लू अर्जुन और सुकुमार फ्री हो जाएंगे, उसके बाद 'पुष्पा 3' पर काम होगा

 'पुष्पा' ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं मेकर्स की मानें तो दूसरे पार्ट ने 1871 करोड़ रुपये अपने नाम किए

इन्होंने कहा कि 2028 तक ये फिल्म देखने को मिल सकती है, 'पुष्पा' का पहला पार्ट साल 2021 में आया था और फिर उसके तीन साल के बाद मेकर्स 'पुष्पा 2' लेकर आए थे