प्रकृति से जुड़ा है UTTARAKHAND का लोकपर्व हरेला

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

हरेला उत्तराखंड के कुमाऊँ प्रांत का प्रमुख लोक पर्व है

हरेला को हरियाली का प्रतीक माना जाता है

ये त्यौहार हरियाली और नई ऋतु के शुरू होने का सूचक है

हरेला पर्व से 9 दिन पहले टोकरी या बर्तन में 5 या 7 प्रकार के अनाज बोए जाते हैं 

फिर उस अनाज को हरेला त्यौहार के दिन काटा जाता है

मान्यता है कि हरेला जितना बड़ा होगा, किसान को उसकी फसल में उतना ही लाभ मिलेगा

उत्तराखंड में हरेला पर्व से सावन मास की शुरुआत मानी जाती है

वहीं इस साल पहाड़ों में 17 जुलाई से सावन शुरू, यानि की हरियाली का आगमन होगा