बिना गारंटी के 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ऐसे मिलेगा - Loan without Guarantee 

Arrow

पढ़ने के लिए Swipe करें

आपको business शुरू करने व पहले से चल रहे Business को बढ़ावा देने के लिए बिना guarantee के loan मिल सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का मुख्य उद्देश्य स्‍वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आसानी से loan उपलब्‍ध कराना है।

वहीं मुद्रा योजना (MUDRA scheme) का उद्देश्‍य स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना और छोटे business के जरिए रोजगार पैदा करना है। 

Mudra scheme के अंतर्गत 3 तरीकों से Loan मिलता है >>

पहला है शिशु लोन, इसके अंतर्गत 50,000 रु. तक का लोन प्राप्त किया सकता है. ये लोन उन लोगों के लिए है जो अभी अपना business शुरू कर रहे हैं। 

दूसरा है किशोर लोन इसके अंतर्गत 50,000 रु. से लेकर 5 लाख रु. तक का है. यह Loan उनके लिए है जो पहले ही अपना business शुरू कर चुके हैं, लेकिन इसे स्थापित करने के लिए कुछ और धनराशि की जरूरत है।

तीसरा है तरुण लोन, जिसके अंतर्गत, 5 लाख रु. से 10 लाख रु. का लोन ले सकता है. यह उन लोगों को दिया जाता है जिनके business स्थापित हैं, लेकिन उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए और अधिक धनराशि की जरूरत है. 

इस योजना का फायदा सभी सरकारी, निजी बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से लिया जा सकता है।