TOP 5 BATSMAN जिन्होंने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

'सचिन तेंदुलकर' ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 100 शतक जड़ने के कारनामा किया है 

सचिन ने 100 शतकों में से 58 विदेशी धरती पर और 42 भारत की धरती पर जड़े हैं 

हाल ही में चल रही भारत वेस्ट इंडीज की टेस्ट सीरीज में 'विराट कोहली' ने इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक जड़ा

इनका विदेश में जड़ा ये 41वां शतक है, भारत में विराट ने अब तक 35 शतक जड़े हैं

वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ 'रिकी पोंटिंग' ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 71 शतक बनाए हैं  

पोंटिंग इन 71 शतकों में से 35 विदेशी धरती पर और 36 ऑस्ट्रेलिया में जड़े है

श्रीलंका के बल्लेबाज़ 'कुमार संगकारा' ने इंटरनेशनल करियर में 63 शतक जड़े हैं

संगकारा ने इन 63 शतकों में से 37 विदेशी धरती पर और 26 श्रीलंका में बनाए थे 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज 'जैक कैलिस' ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 62 शतक जड़े हैं 

कैलिस ने इन 62 शतकों में से 33 विदेशी और 29 शतक घरेलू धरती पर जड़े हैं