टेनिस खिलाड़ी 'NOVAK DJOKOVIC' को हराकर ये युवा खिलाड़ी बना WIMBLEDON 2023 का चैंपियन
पढ़ने के लिए Swipe करें
विंबलडन 2023 का खिताब 'CARLOS ALCARAZ' ने अपने नाम किया
ALCARAZ एक 'स्पेनिश' टेनिस खिलाड़ी हैं
ALCARAZ ने फाइनल में 'सर्बिया' के स्टार टेनिस खिलाड़ी 'NOVAK DJOKOVIC' को शिकस्त दी
बता दें, उन्होंने जोकोविच को पांचवें सेट में हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता
अल्काराज ने इससे पहले 19 साल की उम्र में 'यूएस ओपन' का खिताब अपने नाम किया
अल्काराज स्पेन के गांव 'एल पलमार' के मूल निवासी हैं
उनका जन्म 5 मई, 2003 में हुआ था
अल्काराज एटीपी (Association of Tennis Professionals) में नंबर वन की रैंकिंग पाने वाले चौथे स्पेनिश खिलाड़ी हैं