देश में यहां होगी भगवान SHRI RAM की सबसे ऊंची मूर्ति 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

आंध्र प्रदेश के 'कुर्नूल' शहर में भगवान श्री राम की गगनचुंबी प्रतिमा बनने जा रही है

केंद्रीय ग्रहमंत्री 'अमित शाह' ने रविवार को इस प्रतिमा की आधारशिला रखी 

कुर्नूल में बनने वाली ये मूर्ति 108 फ़ीट ऊंची होगी, जो देश में सबसे बड़ी होगी

इस पूरे प्रोजेक्ट का बजट करीब 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, मूर्ति के अलावा अन्य खूबियां भी यहां होंगी

आंध्र प्रदेश के 'श्री राघवेंद्र स्वामी मठ' ने 10 एकड़ जमीन दी है, जिस पर 'जय श्री राम फाउंडेशन' मूर्ति बनाएगा 

गुजरात की 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' डिज़ाइन करने वाले 'राम वनजी सुतार' ने ही इस मूर्ति को डिज़ाइन किया है

एक तरफ कुर्नूल में ये मूर्ति बन रही है, तो वहीं अयोध्या में भगवान श्री राम का सबसे बड़ा मंदिर भी बन रहा है