ये स्कूटर फुल चार्ज में दौड़ेगा 115 KM, 2500 में बुक करें ATHER का नया ELECTRIC SCOOTER
पढ़ने के लिए Swipe करें
इंडियन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड ATHER ENERGY नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ATHER 450S लॉन्च करने के लिए तैयार है
ATHER ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू करने का एलान किया है, आप 2500 रुपए में इसे बुक कर सकते हैं
ATHER 450X के बाद ATHER 450S कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, ये एथर का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बनेगा
ये स्कूटर 90KMPH की टॉप स्पीड के साथ आएगा, एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 115KM दौड़ेगा
इसका टीज़र देख कर पता चलता है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर LCD स्क्रीन के साथ आएगा
ATHER 450X के मुक़ाबले ATHER 450S काफी सस्ता होगा, ऐसा लगता है इसमें गूगल मैप्स और डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे फीचर्स नहीं आएंगे
ATHER 450S की टॉप स्पीड 450X के जितनी है, वही इसमें 3kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किए जाने कि उम्मीद है
ATHER 450X की एक्स शोरूम कीमत 1.3 लाख रुपए है, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 अगस्त को लॉन्च होगा