पढ़ने के लिए Swipe करें
मार्केट में कई कार कंपनियां अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी में है, इस रेस में 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर फ्रेंच कंपनी Ligier भारत में Ligier मिनी EV लॉन्च कर सकती है
ये मिनी ईवी एक लाख रुपये से कम में लॉन्च हो सकती है, अगर ऐसा हुआ तो ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी
यूरोपीय मॉडल पर बेस्ड इस 2 सीटर मिनी ईवी में आपको अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं, सिंगल चार्ज पर 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक की रेंज हो सकती है
लिगियर मिनी ईवी में मोपेड का डिजाइन है, ये ईवी 2958 मिलीमीटर लंबी, 1499 मिलीमीटर चौड़ी और 1541 मिलीमीटर ऊंची है
लिगियर मिनी ईवी भारत में 4 वेरिएंट में एंट्री ले सकती है, इसमें G.OOD, I.DEAL, E.PIC और R.EBEL वेरिएंट शामिल हो सकते हैं
इनमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh जैसे 3 बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते हैं
यहां पर जो फीचर्स शेयर किए गए हैं ये मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैं, कंपनी ने फिलहाल लॉन्च की ऑफिशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है