पढ़ने के लिए Swipe करें
'अक्षय कुमार' अपनी अपकमिंग मूवी 'OMG 2' को लेकर इन दिनों चर्चा में छाये हुए हैं, 11 जुलाई 2023 को OMG 2 का टीज़र लॉन्च हुआ है
इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में नज़र आने वाले है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्सुक है
फिल्म के पहले पार्ट में कांजी लाल मेहता बनकर नज़र आये 'परेश रावल' इस बार नहीं दिखेंगे
इसके अलावा लीलाधर महाराज का रोल प्ले करने वाले 'मिथुन' भी इस बार नज़र नहीं आएंगे
बात करें, साधुओं की तरफ से केस लड़ने वाले वकील बने 'महेश मांजरेकर' भी नहीं नज़र आने वाले हैं
वहीं इस बार OMG 1 में नज़र आये कई किरदार अब OMG 2 में नहीं दिखेंगे
'अक्षय कुमार' की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है
बता दें, अक्षय की 'OMG 2' के साथ सनी देओल की 'GADAR 2' भी CLASH होगी
इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में आया था