ChatGPT के ये 5 Tool कर देंगे काम आसान, टाइम की होगी बचत

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

ChatGPT केवल चैटिंग ही नहीं बाकी काम भी आसानी से कर सकता है, ये आपके डेली लाइफ और ऑफिस वर्क दोनों में मदद कर सकता है

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से चैटजीपीटी से काम करा सकते हैं और अपने टाइम की बचत कर सकते हैं

अगर आपको किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिखना है, जैसे ब्लॉग, आर्टिकल, निबंध, या Email, तो Chat Gpt आपके लिए तुरंत अच्छा कंटेंट तैयार कर सकता है

अगर आप प्रोग्रामिंग कर रहे हैं या किसी कोड में समस्या आ रही है, तो चैटजीपीटी आपको कोड लिखने, डिबग करने और सुधारने में मदद कर सकता है

चैटजीपीटी से Data Analysis भी करवाया जा सकता है, जैसे कि किसी एक्सेल फाइल से डेटा निकालना, कैलकुलेट करना या किसी आंकड़े पर रिसर्च करना

चैटजीपीटी का इमेज जेनरेशन टूल काफी वायरल हो रहा है, इसके घिबली स्टाइल आर्ट टूल ने इस दुनियाभर में पॉपुलर कर दिया है, आप प्रॉम्ट देकर किसी भी तरह की फोटो जनेरेट करा सकते हैं

चैटजीपीटी से आप प्रोफेशनल ईमेल, लेटर, और प्रजेंटेशन टेम्पलेट्स भी तैयार करवा सकते हैं, ये ऑफिस के काम को जल्दी और सही तरीके से पूरा करने में मदद करता है