OLA इलेक्ट्रिक बाइक Roadster की रेंज इतनी

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

  OLA  इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर × लॉन्च कर दी है, आइए इसकी क्या-क्या खासियतें हैं जानते हैं

 सबसे पहले तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के दो मॉडल-रोडस्टर × और रोडस्टर X+ लॉन्च किए हैं

 रोडस्टर X को तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन तो रोडस्टर X+ को दो बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है

  रोडस्टर X के शुरुआती वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है तो रोडस्टर X+ के शुरुआती वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,19,999 लाख रुपये है

  रोडस्टर X 2.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 140KM है तो रोडस्टर X 3.5kWh की रेंज 196KM है जबकि रोडस्टर X 4.5kWh बैटरी वेरिएंट की रेंज 252KM है

  ओला रोडस्टर X+ के दोनों वेरिएंट की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो रोडस्टर X 4.5kWh की रेंज 252KM है तो रोडस्टर X 9.1kWh वेरिएंट की रेंज 501KM है

  रोडस्टर X में हेडलैंप सेटअप, एलईडी टेललैंप और सिंगल पीस सीट दी गई है,  बाइक में 4.3 इंच की कलर LCD स्क्रीन दी गई है, बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे

  बाइक के दोनों मॉडल में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं