नई TATA PUNCH CNG  सनरूफ के साथ आएगी, EXTER से होगा मुकाबला 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

PUNCH की ज्यादा डिमांड को देखते हुए TATA MOTORS इसका CNG मॉडल लॉन्च करने वाली है

TATA PUNCH CNG का मुक़ाबला HYUNDAI EXTER CNG से होगा, जो सनरूफ के साथ आती है 

TATA PUNCH को सनरूफ फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है 

PUNCH CNG में बूट स्पेस कम न पड़े इसलिए कार को ट्विन सिलेंडर लेआउट में पेश किया जाएगा

इस कार में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3 इंजन सिलेंडर मिलेगा 

TATA PUNCH को सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा

 भारतीय बाजार में PUNCH की खूब डिमांड है, जून 2023 में इसकी लगभग 11 हज़ार यूनिट बिकी थीं 

TATA MOTORS की PUNCH का ELECTRIC VERSION भी लाएगी, आने वाले समय में PUNCH पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक तीनों ऑप्शन में आएगी