पढ़ने के लिए Swipe करें
सावन का महीना शिवभक्तों के लिए ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के लिए है खास
पौराणिक कथाओं में इस महीने को धार्मिक गतिविधियों के श्रवण करने यानि सुनने के लिए जाना जाता है
आपको बता दें माँ पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए कठोर तप किया
तपस्या से प्र्शन्न होकर भगवन शिव ने सावन के महीने में माँ पार्वती को दर्शन दिए
पार्वती से मिलन के कारण ये महीना भोलेनाथ को बेहद प्रिय है
इस महीने जो कुछ भी प्राकृतिक रूप से और बिना प्रयास के उगाया जाता है, उसे काटा नहीं जाना चाहिए
वहीं इस महीने मांसाहारी भोजन से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए
सावन (श्रावण) में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं
हर हर महादेव, जय शम्भो