110 साल पहले रिलीज़ हुई थी भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

भारतीय सिनेमा की शुरुआत साल 1913 को हुई 

बॉलीवुड की पहली फिल्म का नाम 'राजा हरिश्चंद्र' है

ये फिल्म 3 मई 1913 में रिलीज़ हुई थी, जिससे भारतीय फिल्म उद्योग की शुरुआत हुई

 इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई (बॉम्बे) के कोरोनेशन सिनेमा में हुआ था 

इस फिल्म का निर्देशन दादासाहेब फाल्के ने किया था, जिन्हें अक्सर "भारतीय सिनेमा के पिता" के रूप में जाना जाता है

इस फिल्म की कहानी प्राचीन भारत के प्रसिद्ध राजा हरिश्चंद की कहानी बताती है 

 ये भारत में बनी पहली फूल-लेंथ फीचर फिल्म है 

 'राजा हरिश्चंद्र' ने तेजी से बढ़ते भारतीय फिल्म उद्योग की नींव रखी, जो तब से दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग में से एक बन गया है