ENGLAND में SMRITI MANDHANA का जलवा 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ 'स्मृति मंधाना' इन दिनों इंग्लैंड के 'द हंड्रेड टूर्नामेंट' में खेल रही हैं और जमकर रन बना रही हैं

द हंड्रेड वीमेन टूर्नामेंट स्मृति मंधाना 'साउथर्न ब्रेव' का हिस्सा है, ये पिछले सीजन में भी इसी फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल चुकी हैं 

इस सीजन में इन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में शुरुआत की है और लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया है, इस बार स्मृति ने 'वेल्श फायर' के खिलाफ फिफ्टी ठोकी 

166 रनों का पीछा करते हुए स्मृति ने सिर्फ 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल थे, उनकी इस पारी के बावजूद टीम 4 रनों से हार गई

वेल्श फायर की इस जीत में वेस्ट इंडीज की दिग्गज ऑल राउंडर 'हैली मैथूस' रहीं, इन्होंने 65 रन बनाने के अलावा 1 विकेट और 1 कैच लिया

स्मृति ने इस से पहले सीजन का आगाज़ भी अर्धशतक के साथ किया था, तब इन्होंने 'ट्रेंट रॉकेट्स' के खिलाफ ताबड़तोड़ 55 रन बनाए थे

टीम इंडिया के उपकप्तान का द हंड्रेड के इतिहास में ये पांचवां अर्धशतक है, वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज़ हैं