Royal Enfield की सबसे सस्ती bike हुई लॉन्च, जानिए 5 धांसू फीचर

Arrow

पढ़ने के लिए Swipe करें

Royal Enfield ने हाल ही में Royal Enfield hunter 350 लॉन्च कि है। जिसका लुक कम्पनी की पुरानी bikes से काफी हट के है।

Royal Enfield ने नई कस्टमर को लुभाने के लिए इसे नियो-रेट्रो लुक दिया गया है लेकिन थोड़ा सा स्क्रैम्बलर-दिखने वाले डिजाइन के साथ।

ये bike 349 cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ 20.2 bhp का अधिकतम पावर और 27 Nm पीक टॉर्क देती है।

कंपनी ने Royal Enfield Hunter 350 में Classic 350 (क्लासिक 350) और Meteor 350 में लगे इंजन का इस्तेमाल किया है। 

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की विशेषताओं के हिसाब से इस इंजन के ईंधन और इग्निशन मैप को फिर से ट्यून किया गया है।

बाइक में वैरिएंट के आधार पर, सिंगल चैनल ABS या डुअल-चैनल ABS का विकल्प दिया गया है। 

Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल के रेट्रो वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये तक है।