दो बैडरूम के फ्लैट में रहते हैं रतन टाटा के सगे भाई, कंपनी के ट्रस्ट में हैं ट्रस्टी  

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

 देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया,  उन्हें भारत सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था 

इन्होंने अपने कारोबार को ऊंचाइयों पर पहुंचाकर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई 

वहीं इनके सगे भाई जिमी नवल टाटा गुमनामी की ज़िन्दगी जी रहें हैं 

रतन टाटा के छोटे भाई जिमी नवल टाटा मुंबई के कोलाबा में दो बैडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं, इनका जीवन बिलकुल सादा है

इन्होंने शादी नहीं की, ये भी अपने बड़े भाई रतन टाटा की तरह कुंवारे हैं 

जिमी नवल टाटा को कारोबार में दिलचस्पी नहीं रही, हालांकि इन्होंने 90 के दशक में रिटायर्ड होने से पहले टाटा की कई कंपनियों में काम किया

ये टाटा कंपनी के ट्रस्ट में ट्रस्टी हैं, ये टाटा संस और कई कंपनियों में शेयरहोल्डर हैं

जिमी नवल टाटा को स्क्वैश खेलने का शौक है, ये इसके अच्छे खिलाड़ी भी हैं