पढ़ने के लिए Swipe करें
भारत के उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा जी का 9 अक्टूबर 2024 को निधन हो गया
140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के दिलों पर राज करने वाले रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे
केवल कारोबारी के तौर पर ही नहीं बल्कि अपनी दानवीरता, दयालु स्वाभाव के चलते ये दुनियाभर में मशहूर रहे
Hurun India rich list 2022 के अनुसार इनके पास 3800 करोड़ रुपए की सम्पति थी
फिलहाल ये कई कंपनियों की कमान संभाल रहे थे
रतन टाटा करोड़ों दौलत के बावजूद बेहद SImple life जीते थे
इनके उत्तराधिकारी में नोएल टाटा के तीनों बच्चों के नाम सबसे आगे चल रहें हैं, नोएल रतन टाटा के सौतेले भाई हैं