पढ़ने के लिए Swipe करें
3 अप्रैल 1984 को 'राकेश शर्मा' अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे
13 जनवरी 1949 को पंजाब में जन्मे राकेश शर्मा ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पायलट के रूप में भाग लिया था
1982 में भारत-रूसी अंतरिक्ष अभियान में राकेश शर्मा ने खुद शामिल होने का फैसला किया था
इन्होने दो सोवियत यात्रियों के साथ अंतरिक्ष में 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट गुजारे थे
अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद ये एक बार फिर वायुसेना में आकर देश की सेवा में लग गए
फिर 1987 में राकेश शर्मा बतौर विंग कमांडर वायुसेना से रिटायर हुए, भारत सरकार ने इन्हे अशोक चक्र से सम्मानित किया
अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि राकेश शर्मा जीवित हैं
राकेश शर्मा चकाचौंध से दूर तमिलनाडु के कूनूर में अपनी पत्नी के साथ बिना किसी पब्लिसिटी के अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं