'OLA' के 'S1 AIR' SCOOTER की PURCHASE WINDOW इस दिन से खुलेगी

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी 'OLA ELECTRIC' ने OLA S1 AIR की PURCHASE WINDOW खोलने का एलान किया है

OLA S1 AIR कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसकी PURCHASE WINDOW 28 जुलाई को खुलेगी

हालांकि, 999 रुपए में आप इसे अभी रिज़र्व कर सकते हैं, 28 जुलाई को कंपनी की वेबसाइट से आप इसे खरीद पाएंगे 

OLA ने अपकमिंग ELECTRIC SCOOTER में कुछ बदलाव किए हैं, ताकि इसे काफी सस्ते दाम में पेश किया जा सके

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब माउंटेड इलेक्ट्रिक बैटरी है, वहीं इसे 2.5kwh बैटरी पैक से पावर मिलेगी

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.3 सेकेंड में 40kmph की स्पीड पकड़ेगा, इसकी टॉप स्पीड 90kmph है 

500w पोर्टेबल चार्जर से अपकमिंग स्कूटर 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जायेगा, ये एक बार फुल चार्ज होने पर 125km दौड़ेगा

इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए है, 30 जुलाई के बाद पेमेंट करने वाले कस्टमर्स के लिए एक्स शोरूम प्राइस 1.20 लाख रुपए  है