अब 5G स्मार्टफोन हुआ और भी सस्ता, Launch हुए दो नए मॉडल

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

Samsung ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए दो नए बजट स्मार्टफोन्स Galaxy M16 और Galaxy M06 5G को लॉन्च कर दिया है

इस Samsung फोन के 4GB/128GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 11499 रुपए, 12999 रुपए और 14499 रुपए है

इस बजट फोन के 4GB/128GB और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 9499 रुपए और 10999 रुपए है

इस फोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है

Galaxy M16 की बिक्री 5 मार्च से तो वहीं Galaxy M06 की सेल 7 मार्च से सैमसंग की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन पर शुरू होगी

सैमसंग के नए स्मार्टफोन्स की टक्कर Redmi 140 5G (कीमत 11,999 रुपए), Ralme Narzo N65 5G (कीमत 11499 रुपए) और POCO X6 Neo 5G (कीमत 11,999 रुपए) स्मार्टफोन्स से होगी

इस अर्कोडेबल फोन में एचडी प्लस स्क्रीन के साथ 6.7 इंच एलसीडी स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेसिटी 6300 चिपसेट, 50MP डुअल रियर और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है