AUGUST को इस दिन लॉन्च होगी MAHINDRA की ELECTRIC THAR

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही THAR का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करने वाली है

महिंद्रा इस बार 15 अगस्त को SOUTH AFRICA में नई THAR का कॉन्सेप्ट पेश करेगी, जो इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकता है

महिंद्रा इन दिनों ELECTRIC कारों पर फोकस कर रही है, वहीं थार इलेक्ट्रिक पर पिछले सालों से बात हो रही हैं

BMBLE DESIGN ने इलेक्ट्रिक थार का रेंडर जारी करते हुए दावा किया है कि ये SUV साल 2024 तक आएगी 

तस्वीरों में इलेक्ट्रिक थार का डिज़ाइन देखा जा सकता है, हालांकि ये कन्फर्म डिज़ाइन नहीं है 

THAR में सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं

THAR एक ऑफ रोड कार है जो हिल होल्ड, 2 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और ABS सेफ्टी के साथ आती है

THAR के अलावा 15 अगस्त को महिंद्रा SCORPIO N ट्रक को भी लॉन्च करेगी