पढ़ने के लिए Swipe करें
15,000 रुपए से कम कीमत में मिल रहे इस लैपटॉप का नाम JioBook 11 है
Mukesh Ambani के पास ग्राहकों के लिए 15000 रुपए से भी सस्ता Laptop उपलब्ध है, चलिए जानते हैं लैपटॉप की खूबियां
JioBook 11 को Amazon के अलावा Flipkart और Jio Mart से खरीदा जा सकता है
इस अर्फीडेबल लैपटॉप में मीडियाटेक 8788 प्रोसेसर और 11.6 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है
इस लैपटॉप में 64GB की इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है, यही नहीं एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है
4G कनेक्टिविटी वाले इस लैपटॉप की बैटरी सिंगल चार्ज पर 8 घंटे से ज्यादा समय तक साथ देती है
मुकेश अंबानी का सबसे सस्ता लैपटॉप Jio Book को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है