जहां 27 साल तक काटी जेल की सजा, बाद में उसी देश के राष्‍ट्रपति बने 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

'साउथ अफ्रीका' के पूर्व राष्ट्रपति 'नेल्‍सन मंडेला' की आज जयंती है

इनका जन्म 18 जुलाई 1918 को साउथ अफ्रीका के 'उम्टाटा' में हुआ

इस दिन को 'अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस' के तौर पर मनाया जाता है

नेल्‍सन मंडेला की छवि दुनिया में शांतिदूत के रूप में है

अहिंसा की राह पर चलकर उन्‍होंने रंगभेद के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी...

 ...और 27 साल तक जेल की सजा काटी

10 मई 1994 को नेल्‍सन मंडेला साउथ अफ्रीका के पहले अश्‍वेत राष्‍ट्रपति बने

वहीं, उन्हें साउथ अफ्रीका का 'गांधी' भी कहा जाता है

5 दिसम्बर 2013 को फेफड़ों में संक्रमण हो जाने के कारण मंडेला की 'हॉटन', जोहान्सबर्ग स्थित अपने घर में मृत्यु हो गयी