पढ़ने के लिए Swipe करें
भारत की पहली महिला IAS अधिकारी का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा है
बता दें अन्ना राजम मल्होत्रा 1951 में सिविल की परीक्षा में शामिल हुई थी
इस परीक्षा को पास कर अन्ना राजम मल्होत्रा देश की पहली महिला IAS अफसर बनीं
अन्ना राजम मल्होत्रा का जन्म केरल के ERNAKULAM जिले में 17 जुलाई 1924 को हुआ
वहीँ उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोझिकोड और फिर आगे की पढ़ाई मद्रास विश्वविधालय से की
कॉलेज पूरा होने के बाद अन्ना राजम ने प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला लिया और सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी
वहीँ अन्ना राजम ने 1951 में 27 साल की उम्र में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली
देश की पहली महिला IAS बनकर उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज़ किया
अम्मा राजम मल्होत्रा को 1989 में पद्मभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया