भारत की पहली महिला AUTO DRIVER जो आज है ट्रेवल एजेंसी की मालकिन 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

आज हम जिस महिला के बारे में बताएंगे, उसके बारे में सबको जानना चाहिए। क्योंकि, ये महिला भारत की पहली ऑटो ड्राइवर है

भारत की पहली महिला ऑटो ड्राइवर का नाम शीला दावरे है

इन्होने 18 साल की उम्र में ऑटो ड्राइवर बनने का सपना देखा था, और बन भी गई

बता दें पुणे की रहने वाली इस महिला ड्राइवर ने ऑटो से लेकर स्कूल बस भी चलाई है

वहीँ आज के समय में वो खुद की ट्रेवल एजेंसी की मालकिन है 

जानकारी के मुताबिक, शीला ने 1988 से लेकर 2001 तक ड्राइविंग की

वहीँ शीला के पति शिरीष कांबले भी ऑटो ड्राइवर हैं

बाद में दोनों ने मिलकर एक ट्रेवल कंपनी की शुरुआत की