भारत में लॉन्च हुई  HYUNDAI EXTER, TATA PUNCH को देगी टक्कर

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

HYUNDAI ने Micro SUV EXTER को 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया

5.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ ये बाजार में उपलबध है

वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.31 लाख (एक्स-शोरूम) तक है

फ़ास्ट फीचर्स और आकर्षक डिजाइन वाली ये गाड़ी Hyundai की पहली माइक्रो एसयूवी है

HYUNDAI EXTER को मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

इस गाड़ी में वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही ड्युअल कैमरा से लैस डैशकैम भी है

HYUNDAI EXTER का इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग माइक्रो एसयूवी TATA PUNCH के साथ मुकाबला तय है