भारत के 100 रुपए पाकिस्तान में कितने हो जाते हैं?

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

  भारत और पाकिस्तान की Currency में अंतर देखने को मिलता है, जानिए, पाकिस्तान में भारत के 100 रुपए कितने हो जाते हैं

पाकिस्तान की करंसी को सांकेतिक रूप से PKR लिखते हैं, वहां की करंसी को पाकिस्तानी रुपया (Pakistani Rupee) कहते हैं

  पाकिस्तान में भारत के 1 रुपए जाकर 3.22 पाकिस्तान रुपया हो जाता है, आइए जानते हैं, भारत के 100 रुपए पाकिस्तान जाकर कितने हो जाते हैं

  पाकिस्तान की सरकार ने 1949 में Currency को अपनाया था, जिस पर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर है

  पाकिस्तान की करंसी को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान कंटोल करता है, यही करंसी और नोट जारी करता है

  भारत के 100 रुपए पाकिस्तान जाकर 322 पाकिस्तानी रुपया हो जाता है, इस तरह दोनों देशों की Currency के अंतर को समझ जा सकता है

  आजादी के समय पाकिस्तान की करंसी भारत में छापी गई, भारत के रिजर्व बैंक ने इसे पब्लिश किया था, इसके लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था