पढ़ने के लिए Swipe करें
भारत का पहला कंप्यूटर HEC-2M था, जिसे 1955 में कोलकाता के भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) में लगाया गया था
ये कंप्यूटर ब्रिटेन से लाया गया था और इसे हैंडल इलेक्ट्रिक कंपनी ने बनाया था
इसका इस्तेमाल गणना (कैलकुलेशन) और शोध (रिसर्च) के लिए किया जाता था
ये बहुत बड़ा और धीमा था, और इसमें पंच कार्ड सिस्टम का उपयोग होता था
भारत का पहला स्वदेशी (अपने देश में बना) कंप्यूटर TIFRAC था, जिसे 1960 में तैयार किया गया
TIFRAC को TATA इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने बनाया था
इन कंप्यूटरों ने भारत में तकनीक और Digital युग की शुरुआत की