पढ़ने के लिए Swipe करें
ITR फाइलिंग की डेडलाइन 31 जुलाई है, इससे पहले आपको ये जरुरी डाक्यूमेंट्स रख लेने चाहिए
ITR फाइलिंग के लिए 'FORM 16' बहुत जरूरी है, इसके अलावा TDS CERTIFICATE या कहीं और से की गयी कमाई का ब्यौरा आपको रखना होगा
ANNUAL INCOME CERTIFICATE की भी आपको ITR फाइलिंग में जरुरत पड़ सकती है, इसके अलावा 'फॉर्म 26A' भी एक जरूरी जस्तावेज है
अगर अपने कहीं INVESTMENT कर रखी है और INCOME TAX में उससे छूट ले रहे हैं, तो आपको इसके प्रूफ रख लेने चाहिए
इसके अलावा आपने MUTUAL FUND या कहीं और से अपनी SAVING की है तो उसका भी ब्यौरा आपको ITR फाइलिंग का दौरान देना होगा
अगर आपने HOUSE RENT या कहीं और से कमाई करते हैं, तो आपको उसकी भी जानकारी देनी होगी
ITR फाइलिंग के दौरान जरुरी डॉक्यूमेंट ADHAR CARD, PAN CARD और बैंक अकाउंट डिटेल्स के बिना आपको रिफंड मिलने में दिक्कत आ सकती है