पढ़ने के लिए Swipe करें
कंपनी गार्डन MUSSOORIE से 3 किमी की दूरी पर स्थित है,GARDEN में कई तरह के फूल, पौधे , और देवदार के ऊँचे पेड़ है। वहीँ मनोरंजन के लिए गार्डन में आप BOATING का भी लुफ्त उठा सकते है...
GUNHILL शहर के बीच स्थित एक पर्यटक स्थल है, इसे पहले तोप टिब्बा भी कहते थे। बर्फ से लगदग हिमालय का नजारा इस जगह से मंत्रमुग्ध करने वाला है...
ये वही जगह है जहाँ से SIR GEORGE ने दुनिया की कई ऊँची चोटियों की खोज की थी, वहीँ पर्यटक यहीं से मसूरी की खूबसूरत वादियों का दीदार कर सकते है...
MUSSORIE से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित केम्पटी फॉल एक PERFECT टूरिस्ट स्पॉट है, जहाँ पहाड़ी से गिरता झरना देखकर टूरिस्ट काफी उत्साहित नजर आते है...
७५०० फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर भगवन श्रीकृष्ण और बलराम को समर्पित है...
लालटिब्बा स्थित चार दुकान पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है,यहाँ लोग चाय की चुस्कियों के साथ खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाते है...
यहाँ आप बोटिंग के साथ कई व्यंजनों के भी मजा ले सकते है और हां रास्ते में रूककर किसी भी मैगी पॉइंट पर मैगी खाना न भूलें