देश की पहली सोलर कार, कीमत सिर्फ इतनी

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

ऑटो इंडस्ट्री में एक के बाद एक नई लॉन्चिंग देखने को मिल रही है

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट- अप कंपनी ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार लॉन्च कर दी है

 इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है

इस कार का नाम Vayve Eva है, ये  कार 3 मीटर लम्बी है

इस कार के तीन वेरिएंट हैं, Nova 3.25 लाख रुपए, Stella 3.99 लाख रुपए और Vega 4.49 लाख रुपए

 इस सोलर कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 250 किमी तक दौड़ सकती है

Vayve Eva कार में एक सोलर पैनल दिया गया है, जिसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है

खास बात ये है कि इस कार के 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ और सिर्फ 80 पैसे हैं