शुरू हुई Activa E की बुकिंग, जानें कितनी है कीमत  

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

Honda ने नए साल के मौके पर Activa E की बुकिंग को शुरू कर दिया है, एक्टिवा के साथ QC1 की भी बुकिंग शुरू हो गई है

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग तो शुरू हो गई लेकिन क्या आपको पता है कि आपको कितने रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा?

 Activa Electric और QC1 को बुक करते वक्त आपको 1000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा

Activa कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है, लेकिन फिलहाल कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है

इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है लेकिन इस स्कूटर की डिलीवरी अगले महीने फरवरी 2025 से शुरू होगी

1.5kWh डुअल स्वैपेबल बैटरी के साथ आने वाला ये स्कूटर फुल चार्ज में 102 km तक दौड़ सकता है

 इस स्कूटर में स्वैपबेल बैटरी नहीं मिलेगी, ये स्कूटर फिक्स बैटरी के साथ मिलेगा