999 रुपए में मिल रही Bluetooth Calling Watch, बैटरी बैकअप भी शानदार

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

  1000 रुपए के बजट में Bluetooth Calling Smartwatch चाहिए? तो इस रेंज में भी आपको ऐसी वॉच मिल सकती है

  इस बजट में pTron Reflect Pro Plus वॉच आपको मिल जाएगी, चलिए जानते हैं इस वॉच की कीमत और खूबियां

  ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच आपको 999 रुपए में मिल जाएगी, चलिए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की खूबियां

  ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली इस वॉच में 2.01 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है

 इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फैस मिलते हैं और एक बार चार्ज में ये वॉच 5 दिनों तक का बैकअप ऑफर करती है (बैकअप आपके यूसेज पर निर्भर है)

  इस वॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर, स्लीप मॉनिटर जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं, लेकिन ध्यान दें कि सेहत के मामले में वॉच पर पूरी तरह से भरोसा करना भी ठीक नहीं है

 1000 रुपए से 1500 रुपए के बीच अगर खर्च कर सकते हैं तो आप लोगों को Fire Boltt Ninja Call Pro, Noise Twist और Pebble Cruise जैसी स्मार्टवॉच मिल जाएंगी