BHOPAL GAS TRAGEDY: एक अध्याय जो भूला नहीं जा सकता 

पढ़ने के लिए Swipe करें 

Arrow

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 3 दिसम्बर सन् 1984 को एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना हुई

इसे भोपाल गैस त्रासदी या भोपाल गैस कांड के नाम से भी जाना जाता है

भोपाल स्थित "यूनियन कार्बाइड" कंपनी के कारखाने से एक ज़हरीली गैस लीक हुई

 जिससे लगभग 15000 से अधिक लोगों की जान गई

और बहुत सारे लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए

 भोपाल गैस काण्ड में मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) नामक ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था

जिसका उपयोग कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता था