एक बार फिर लड़की के अवतार में नज़र आएंगे AYUSHMANN KHURRANA
पढ़ने के लिए Swipe करें
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल २ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है
ये फिल्म २०१९ में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का दूसरा पार्ट है
ड्रीम गर्ल २ को २५ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा
इस फिल्म को राज शांडिल्या ने डायरेक्ट किया है
वहीं ड्रीम गर्ल २ में परेश रावल, विजय राज़ और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे
इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडेय भी नज़र आने वाली है
इस साल आयुष्मान की ये पहली फिल्म है