Iphone 14 Ki लॉन्च से पहले फीचर, डिजाइन और कीमत हुई लीक

Arrow

पढ़ने के लिए Swipe करें

Apple का अगला फ्लैगशिप फोन Iphone-14 अगले महीने लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 7 सितंबर को इस फोन से पर्दा उठा सकती है। 

इस लाइनअप में आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होने की उम्मीद है। इसबार आईफोन के मिनी वर्जन के लॉन्च होने पर संशय बना है 

Iphone 14 Pro और Pro Max में नई Apple A16 Bionic Chip होगी। जबकि 14 और 14 Max में एपल A15 बायोनिक Chip हो सकती है जो 13 सीरीज की तरह होगी। 

Iphone 14 ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है। वहीं Iphone 14 max गोल्ड, ग्रेफाइट, ग्रीन, पर्पल और सिल्वर कलर ऑप्शन में मिल सकता है। 

नई iphone 14 सीरीज इस बार 30W चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। इसके साथ ही बड़ी और भारी मैगसेफ बैटरी को भी सपोर्ट कर सकता है। 

इस बार Apple iPhone 14 pro और 14 पpro max में पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दे सकता है।

Apple iPhone 14 की शुरुआती कीमत $799 (लगभग 63,000 रुपये) हो सकती है।