Aishwarya Sheoran, जो मॉडलिंग छोड़ पहले ही प्रयास में बन गई IAS

Arrow

पढ़ने के लिए Swipe करें

ऐश्वर्या श्योराण मूल रूप से राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली है, लेकिन शुरआत से ही वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी।

उन्होंने दिल्ली में ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। 12वीं की परीक्षा में ऐश्वर्या ने 97.5 प्रतिशत नंबर लाने के बाद दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 

ऐश्वर्या का सपना हमेशा से ही प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाने का था। लेकिन उनकी मां उन्हें मिस इंडिया बनते देखना चाहती थीं, इसलिए उनका नाम भी ऐश्वर्या राय के नाम पर भी रखा था। 

अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए ऐश्वर्या ने मॉडलिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया और 2015 में मिस दिल्ली का खिताब भी जीता।

2016 में ऐश्वर्या ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली थी। 

ऐश्वर्या श्योराण ने 2018 में बिना कोचिंग के घर पर ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। 

श्वर्या ने 2020 में UPSC एग्जाम में 93वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल करने में सफल रही।

अभी ऐश्वर्या श्योराण फॉरेन सर्विस में हैं और पेरिस में उनकी पोस्टिंग हैं।